Yogi के बयान ‘लातों के भूत, पर Akhilesh का इशारो में पलटवार “बूथ उतारेगा भूत”

0
23
Akhilesh Yadav VS CM Yogi Adityanath

सीएम योगी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वह कह रहे थे कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते उन्होंने ये बयान अपने वाराणसी के दौरान दिया था जहाँ उन्होंने जौनपुर की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा की तय मानक से ऊँचा ताजिया ले जा रहे 3 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई जिसके बाद भीड़ द्वारा उपद्रव और रास्ता जाम करने की सूचना हमें मिली।

आगे उन्होंने कहा कि हमसे पुलिस नें पूछा  क्या किया जाए तो हमने कहा की लाठी मार के भगाओ यह लातों के भूत बातों से नहीं मानते योगी जी ने कहा कि इसके बाद हमसे पूछा गया कि क्या किया जाए तो हमने कहा की लाठी मार के भागो यह लातों के भूत बातों से नहीं मानते जब पहले ताजिया की ऊंचाई कम रखने के लिए कहा गया था फिर मानक के विपरीत क्यों ताजिया ऊँचा बनाया, योगी का इतना कहना था कि उनका पूरा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया और इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि “अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा। अखिलेश यादव के इस ट्वीट को सीएम योगी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here