सोशल मीडिया पर योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर को मिली गोली मारने की धमकी

0
22
Yogi government minister OP Rajbhar received a threat of shooting on social media

अक्सर अपने बयानों से राजनीतिक हलकों में हलचल मचाने वाले ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। ओपी राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और योगी सरकार में मंत्री भी हैं। अब राज्य सरकार में किसी मंत्री को जान से मारने की धमकी मिले तो हलचल मचनी तो तय है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने ओपी राजभर को जान से मारने की धमकी है वो करणी सेना का बलिया जिलाध्यक्ष है। युवक का नाम कमलेश सिंह बताया जा रहा है। धयुवक ने धमकी में लिखा है कि “मैं ओम प्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा।” वहीं एक दूसरे कमेंट ने युवक ने लिखा जय भवानी।

OP Rajbhar has received death threats. He is the Ballia district president of Karni Sena. The name of the youth is said to be Kamlesh Singh. The youth has written in the threat that “I will shoot Om Prakash Rajbhar.” In another comment, the youth wrote Jai Bhavani

ओपी राजभर योगी सरकार में पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। वहीं इस धमकी ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के तमाम हैंडल्स को टैग कर कहा कि करणी सेना बलिया के नाम के फेसबुक आईडी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख व माननीय मंत्री ओपी राजभर जी को गोली मारने की धमकी दे रहा है, तत्काल ऐसे अराजतत्व पर कार्रवाई करें।

अरुण राजभर ने इस पर नाराज़गी जताते कहा है कि इस संबंध में रसड़ा थाने में तहरीर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है। वहीं सोशल मीडिया पर धमकी का मामला सामने आने के बात युवक की भूमिका खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here