Lucknow News : बेटियों की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ तो… यमराज काटेंगे टिकट- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0
10
Chief Minister Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के मौके पर लोकभवन में आयोजित समारोह में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया और सख्त कानून-व्यवस्था चेतावनी भी दी। उन्होंने साफ कहा, “उत्साह और उमंग के त्योहार में अगर किसी ने व्यवधान डाला तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं।”

गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण

समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1.86 करोड़ उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। उन्होंने बताया कि 2021 में सरकार ने तय किया था कि वर्ष में दो बार होली और दीपावली पर उज्ज्वला योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।

चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारी सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा, “गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारी सरकार का संकल्प है।” उन्होंने उज्ज्वला योजना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना ने नारी गरिमा को सम्मान दिया और घर-घर में स्वास्थ्य और सुविधा का उजाला फैलाया। साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाया। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी, “अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा। हमारी प्राथमिकता है कि हर बेटी, हर व्यापारी और हर राहगीर सुरक्षित रहे।”

देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील

दीपावली पर उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “जो भी खरीदें, वह स्वदेशी हो। हमारे कारीगर, हस्तशिल्पी और स्थानीय उद्यमी जो भी बनाएं, वही खरीदें। जब पैसा स्थानीय कारीगरों तक पहुंचेगा, तभी समृद्धि पूरे देश तक पहुंचेगी और भारत विकसित बनेगा।”

कई बड़े जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद संजय सेठ, बृजलाल, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here