ऑटो रुकवाकर महिलाओं से मारपीट व लूट, डेढ़ साल के मासूम को पानी में फेंकने की कोशिश!

हरदोई:- जनपद के थाना कासिमपुर क्षेत्र में महिलाओं के साथ मारपीट, लूटपाट और मासूम बच्चे पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता सम्मी पत्नी मो. आशिफ, निवासी ग्राम दाहनार खेड़ा मजरा संतोषा का आरोप है कि 2 दिसंबर 2025 की शाम करीब सात बजे ग्राम पिलखनी निवासी सन्नों व यासमीन पुत्रीगण सिद्दीक, सिद्दीक पुत्र नामालूम तथा दो अन्य महिलाओं ने ऑटो रिक्शा रुकवाकर उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि हमलावरों ने सम्मी के साथ-साथ उनकी भावज खुशबुन और शरीफा के साथ जमकर मारपीट की और उनके सोने के झुमके, गले का लॉकेट, नाक की कील, चांदी की बिछिया, पायल समेत बैग में रखे कपड़े जबरन छीन लिए। पीड़िता का कहना है कि इसी दौरान भावज के डेढ़ साल के मासूम बच्चे को पानी में फेंकने का प्रयास किया गया, जिससे बच्चे को चोटें आईं।

घटना में ऑटो चालक सुभाष पाल के साथ भी मारपीट किए जाने का आरोप है। पीड़िता का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद लूट की धाराएं दर्ज नहीं की गईं, जिससे पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

[acf_sponsor]