आखिर क्यों Raja Bhaiya के पिता किये गए नजरबंद?

0
126
राजा भैया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह और राजा भैया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह समेत 13 अन्य को पुलिस ने 40 घंटे से नजर बंद कर रखा है।

भदरी किला

पुलिस ने हाउस अरेस्ट किये जाने की नोटिस उनके भदरी किले पर भोर में ही चिपका दी थी। बीते 10 वर्षों से लगातार राजा भैया के पिता मोहर्रम के दिन पुलिस के निशाने पर रहते हैं। 2015 में राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने शेखपुरा के आशिक गांव में बजरंगबली के मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का आयोजन किया था यही आयोजन उनके लिए आफत बन गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनकी इस भंडारे का विरोध किया पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आयोजन रोक दिया गया इसी के बाद से प्रतिवर्ष उनको मोहर्रम के दिन इसलिए नजरबंद कर दिया जाता है कि वह अपने भदरीकोठी से निकलकर फिर मंदिर पर आकर कोई आयोजन न करने लगे।

इस बार भी एसडीएम वाचस्पति सिंह के आदेश पर पुलिस ने उन्हें शनिवार भोर से रविवार रात 9:00 बजे तक के लिए हाउस अरेस्ट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here