उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले सपा नेता आजम खां की रिहाई पर एक बार फिर से विराम लग गया है। सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खां को गुरुवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उनकी रिहाई की अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन देर शाम तक जब वह जेल से बाहर नहीं निकले तो इसके पीछे की वजह सामने आ गई।
क्वालिटी बार कब्जा मामला: मिली जमानत
आजम खां को रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्जा मामले में गुरुवार को जमानत मिल गई थी। यह मुकदमा वर्ष 2021 में राजस्व निरीक्षक की ओर से दर्ज कराया गया था। माना जा रहा था कि इस आदेश के बाद शुक्रवार को उनकी रिहाई हो जाएगी।
लेकिन फिर सामने आई अड़चन
दरअसल, रामपुर में दर्ज शत्रु संपत्ति के एक अन्य मामले में विवेचना के दौरान धाराओं को बढ़ा दिया गया है। इस नए अपडेट के चलते अब आजम खां को इस केस में अलग से जमानत लेनी होगी। यही वजह है कि उनकी रिहाई एक बार फिर से अटक गई।
जेल प्रशासन का बयान
सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि “कोर्ट से आजम खां की रिहाई से संबंधित कोई कागजात हमें प्राप्त नहीं हुए हैं। साथ ही धाराओं में बढ़ोतरी की जानकारी भी अभी तक हमें नहीं मिली है।”
अब 20 सितंबर को होगी पेशी
आजम खां के खिलाफ दर्ज शत्रु संपत्ति मामले में अब 20 सितंबर को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में उनकी पेशी तय की गई है। ऐसे में उनकी रिहाई पर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।