कौन है Sanjay Verma… जिससे Sonam ने Raja की हत्या से पहले की थी 234 बार कॉल?

0
120
Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi का मामला चर्चा में है, अपने पति Raja Raghuvanshi की हत्या के आरोप में Sonam Raghuvanshi से मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है, Raja Raghuvanshi का मामला सिर्फ एक हत्या नहीं थी… ये एक प्लान था— प्यार के नाम पर धोखा और धोखे के नाम पर मौत, अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की पूछताछ में Sonam ने जो कबूल किया, उसने सबको हिला कर रख दिया है।

पुलिस के अनुसार, शादी से पहले

Sonam और उसके बॉयफ्रेंड Raj के बीच 21 दिन में कुल 234 बार कॉल हुईं। हर कॉल करीब एक-एक घंटे लंबी होती थी। खुलासा ये भी हुआ है कि Sonam में राज का नंबर अपने मोनाइल में Sanjay Verma के नाम से सेव किया था।

Sonam ने ये भी बताया कि उसने शादी से करीब एक महीने पहले ही राजा को मारने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी और शादी के बाद हनीमून की ट्रिप पर जाना भी प्लान का हिस्सा था, Sonam पुलिस हिरासत में है, पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here