करणी सेना के उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा का एक बयान सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर अब चर्चा भी तेज हो गई है।
कैराना सीट से सांसद इकरा हसन को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चाओ में है एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने सांसद इकरा हसन से निकाह कुबूल फरमाने की बात कही है और कहा कि इसके लिए उन्होंने अपने पत्नी से अनुमति ले ली है यह उन्होंने कहा कि बस मेरी शर्त एक है कि ओवैसी बंधु मुझे जीजा कहें, उनके उसी वायरल वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन नें कहा कि हमारे देश में कुछ लोग बेलगाम हो रहे है जिस तरह कि बात वो आदमी कर रहा हमारे तहजीब की सारी सीमाएं लाँघकर वो आदमी बत्तमीजी पर उतर आया है। वो सरकार जो महिला सम्मान की बात कर अपनी पीठ थपथपाती है वो लोग खामोश क्यों है एक शरीफ महिला सांसद पर इस तरीके की टिप्पणी करना क्या ये महिलाओ का अपमान नहीं है।