RJD और परिवार से निकाले गए तो Tej Pratap को याद आए ‘मम्मी-पापा’

लगता है इन दिनों Tej Pratap के सितारे ठीक नहीं चल रहे हैं तभी तो उन्हें पार्टी परिवार से दूर कर दिया गया है, अब इस एक्शन के बाद उन्हें परिवार की बड़ी याद आ रही है और वो पार्टी में जयचंद की भी बात करने लगे हैं, उन्होंने कहा कि मुझे कुछ और नहीं चाहिए बस मम्मी-पापा का विश्वास और प्यार चाहिए।

Also Read: MI vs PBKS: किसका होगा Final Ticket?

एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा….

मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश, आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

मेरे अर्जुन से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता: Tej Pratap Yadav

इसके अलावा एक और पोस्ट में उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए लिखा- मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ, फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई, मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।”

[acf_sponsor]