संसद का मानसून सत्र चल रहा है इसी बीच एक खबर आई की संसद भवन के पास में एक मस्जिद है और उस मस्जिद में अखिलेश यादव अपने सांसदो के साथ पहुंच गए, मस्जिद में अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ बैठकर चर्चा कर रहे हैं जिस जिसकी तस्वीर आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपनें एक्स अकाउंट से साझा की है तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो चर्चाएं भी होने लगी।
अखिलेश यादव की इस तस्वीर को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी X अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि निशाना साधा और कहा कि मस्जिद गए लेकिन सफ़ेद ‘जालीदार टोपी’ ले जाना भूल गए सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव। जब ख़्याल ही रखना था तो कब्जा करने वाली जमात का पूरा ख़्याल रखना चाहिए था। इस पोस्ट के माध्यम से केशव प्रसाद मौर्य यह कह रहे हैं कि अखिलेश यादव मस्जिद तो गए पर जालीदार टोपी ले जाना भूल गए मनाई जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट को लेकर राजनैतिक बायानबाजी होना तय है।