22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दहल गया था इस घटना के बाद सरकार ने कहा कि आतंकियों को इस कुकृत्य के लिए ऐसा दंड मिलेगा जो नज़ीर बनेगा। इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। Congress के प्रदेश अध्यक्ष Ajay Rai ने सरकार पर हमला करते हुए एक के बाद एक कई सवाल किए हैं।

आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर आखिर कब होगी कठोर कार्यवाई- Ajay Rai
अजय राय ने कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर आखिर कब कठोर कार्यवाई होंगी। पहलगाम आतंकी घटना के बाद पूरा विपक्ष सरकार से तमाम सवाल कर रहा है इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथ में एक खिलौना लेकर (जिस पर राफेल लिखा था और उसमें नींबू मिर्च बँधी थी) सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जब राफेल चलाने की जरूरत पड़ी है तो उस पर नींबू मिर्ची बांधकर उसे खड़ा किया हुआ है। राफेल का उपयोग कब होगा और कब कार्यवाही होगी इसका इंतजार हम सभी को है।

सेना का मजाक उड़ा रहे कांग्रेसी- Pradeep Bhandari
अजय राय के इस बयान पर भाजपा नेता Pradeep Bhandari ने उन पर सेना का मजाक उड़ाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के करीबी और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक खिलौने से हमारे राफेल की तुलना कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आसिफ मुनीर का एजेंडा चला रही और पाकिस्तान को कवर फायर दे रही है।