बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, सियासी हलकों में हलचल तेज़ है, और जनता की नज़रें एक बार फिर पटना की कुर्सी पर टिकी हैं, बिहार की राजनीति में हमेशा से ही उठापटक का दौर देखने को मिला है और अब, ताज़ा घटनाक्रम ने फिर से माहौल को गर्म कर दिया है दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखे है बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी के सम्मानित पिता जी (बाप नहीं कहूँगा) आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बिहार की धरती में गाड़ने की धमकी दे रहे हैं।
अपनी अनैतिक कलाबाजियों की बदौलत बिहार की अधिकांश पार्टियों में भटक चुके, बिन पेंदी के लोटे की तरह अपनी जुबान से लुढ़कने एवं दबाव में विचलित होकर अनाप-शनाप बोलने वाले अस्थिर चित्त के धनी, अधीर व दिग्भ्रमित उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी के संस्कारी पिता जी की अमर्यादित धमकी से डरकर गुजरात के रहने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने उन्हें ऐसी जगह बैठाया है।