Bhartiya Sena की कारवाई पर क्या बोलें Rahul, Akhilesh और Mayawati

0
25
Operation Sindoor

आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘Operation Sindoor’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर कड़ी कारवाई की है। आतंकियों के कुल 9 ठिकानो को सेना ने इस Air Strikes में नष्ट कर दिया। पाकिस्तान पर की गई कारवाई को लेकर कई नेताओं नें एक स्वर में सेना के पराक्रम की सराहना की है।

Also Read: Modi Ne Bata Diya: आतंकियों ने कहा था मोदी को बता दें, मोदी ने बता दिया… सोशल मीडिया में दिखी भारतियों की ख़ुशी

Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी नें कहा कि हमें अपने सुरक्षाबलो पर गर्व है।

Mayawati BSP

मायावती नें भी इस पुरे मामले को लेकर लिखा है “पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ’आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।

Akhilesh Yadav

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “पराक्रमों विजयते”

कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सांसद रहे आचर्य प्रमोद कृष्णम एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गाँधी पर निशाना साधा है उन्होंने राहुल गाँधी की पोस्ट रिपोस्ट करते हुए लिखा है कि “सबूत तो नहीं मांगोगे…?

पहलगाम की आतंकी के घटना के बाद से ही इस पुरे मामले को लेकर खूब सियासत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here