विमान हादसे में Vishwas Ramesh का जिन्दा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं

0
255
Vishwas Ramesh

Gujrat के Ahemdabad में हुई विमान हादसे की घटना ने सबको दहला दिया है Air India का विमान जैसे ही Ahemdabad से London के लिए उड़ा और कुछ ही सेकंड बाद वह दुर्घटना का शिकार हो गया बताया गया कि विमान में 242 लोक सवार थे जिसमें से 241 की मौत हो गई।

Also Read: पहली बार फ्लाइट में बैठी Payal Khatik की दर्दनाक कहानी

Vishwas Ramesh

क्या है Vishwas Ramesh का अनुभव

भारतीय मूल के London निवासी Vishwas Ramesh ही उस विमान में सवार शख्स थे जिनकी जान बची है इस घटना मे Vishwas Ramesh घायल हो गए हैं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जो अनुभव साझा किया उसे जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया Vishwas ने बताया की उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही पूरा विमान आग के गोले में तब्दील हो गया जब मेरी आंखें खुली तो अगल-बगल का मंजर काफी भयावह था चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी विमान टुकड़ो मे तब्दील हो गया था। इस हादसे में Vishwas Ramesh का जिन्दा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है 242 लोगों में एक Vishwas Ramesh ही जिंदा बच पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here