बैंगलोर में Victory parade, 11 मौत, दर्जनों घायल, एक तरफ जीत का जश्न दूसरी तरफ पसरा मातम

0
106

18 वर्ष बाद RCB ने IPL 2025 के फ़ाइनल मे पंजाब की टीम को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती
RCB की इस जीत मे उनके पूर्व खिलाड़ी भी सम्मिलित हुए। RCB की Victory Parade और जीत के जश्न का कार्यक्रम बेंगलुरु में आयोजित था।

Also Read: Yogi Adityanath: संत, नेता और प्रेरणा का संगम

स्थानीय समर्थकों में खुशी का माहौल था लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे जीत के जश्न को मातम में तब्दील कर दिया। RCB की टीम के स्वागत के लिए एकत्र हुई भीड़ में भगदड़ मच गई 11 लोगों की मौत हुई और 50 लोग घायल हो गए। मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है लेकिन यह मुआवजे क्या उन परिवारों के लिए मरहम का काम कर पाएंगे जिन्होंने इस जीत के जश्न अपनों को खोया है।

इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी खूब हो रही है भाजपा की तरफ से आरोप लगाए जा रहे और कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवाकुमार से इस्तीफे की पेशकश की जा रही है। कहा तो ये भी गया कि बाहर मातम पसरा था लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में तब भी जश्न जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here