Vi recharge plan: Vodafone Idea ने बदले अपने रिचार्ज प्लान,यूजर्स को मिलेगा कम फायदा?

0
24
Vi recharge plan
Vi recharge plan

Vi recharge plan: देश की जानी-मानी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के नए फैसले से यूजर्स को पहले जितना फायदा नहीं मिलेगा। खासतौर पर वे ग्राहक प्रभावित होंगे जो कम वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान चुनते हैं।

189 रुपये वाले प्लान में बदलाव

अब तक Vi का 189 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेटा के साथ आता था। लेकिन कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को घटाकर 26 दिन कर दिया है। साथ ही डेटा बेनिफिट भी कम कर दिया गया है। अब इस प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यानी यूजर्स को पहले से 2 दिन कम और डेटा भी आधा मिलेगा।

98 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटी

इतना ही नहीं, Vi ने अपने सस्ते 98 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी घटा दी है। पहले इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब सिर्फ 10 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस बदलाव से छोटे बजट वाले यूजर्स को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। अगर किसी यूजर को पूरे महीने सर्विस चाहिए तो अब उसे तीन बार यह रिचार्ज कराना होगा। यानी एक महीने में लगभग 296 रुपये खर्च करने होंगे।

अन्य प्लान्स भी उपलब्ध

Vi के पास अभी भी कुछ प्लान ऐसे हैं जो ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, 218 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी, 4GB डेटा और फ्री SMS के साथ आता है। वहीं, 95 रुपये वाला डेटा पैक 14 दिनों के लिए 4GB डेटा देता है और इसके साथ SonyLIV मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

यूजर्स पर असर

त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी का यह कदम यूजर्स पर बोझ डाल सकता है। खासकर वे ग्राहक जो शॉर्ट-टर्म रिचार्ज पर निर्भर रहते हैं, उन्हें अब पहले से ज्यादा रकम खर्च करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here