Pakistan से आए हिंदू शरणार्थियों पर मुसीबत, जहां बनाया ठिकाना, वहां चलेगा बुल्डोजर?

0
21
Trouble for Hindu refugees who came from Pakistan, will bulldozers run where they have settled?

दिल्ली के मजनू का टीला, जहां पाकिस्तान में प्रताड़ना झेलने के बाद आए हिंदुओं ने अपना ठिकाना बनाया है। अब उस जगह को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि साल 2011 में पाकिस्तान में परेशान किए जाने के बाद कई हिंदू शरण लेने के लिए हिंदुस्तान आए और दिल्ली के मजनू का टीला पर अपना ठिकाना बनाया।

पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आए इन हिंदू शरणार्थियों पर अब यहां भी आफत आ गई है

पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आए इन हिंदू शरणार्थियों पर अब यहां भी आफत आ गई है। दरअसल जिस जगह उन्होंने अपना ठिकाना बनाया और शरण ली, उस मजनू का टीला से भी उन्हें जाना होगा। अब इस जमीन को खाली करने को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है। जारी हुई नोटिस के मुताबिक जो भी अतिक्रमण हुआ है उसके खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाए।

नोटिस के मुताबिक 15 और 16 जुलाई तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी थी लेकिन अब ये तारीख भी निकल गई है लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है ऐसे में हिंदू शरणार्थियों में दहशत का माहौल है। शरणार्थियों का कहना है कि हमारे ठिकानों को कभी भी गिराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here