एक मां नौ महीने दर्द सह कर बच्चे को जन्म देती और उसका पालन-पोषण कर उसे बड़ा करती है कि लड़कियां कुछ बनकर मां-बाप का नाम रोशन करेंगी। वहीं कुछ मां ऐसी भी होती हैं कि किसी की चाहत में खुद के बच्चे की जान लेकर समाज को कलंकित कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में प्रकाश में आया है, जहां एक कलयुगी मां ने पूर्व पति को फंसाने के लिए अपनी मासूम बच्ची की गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर मां इसकी सूचना पुलिस को देकर बताया कि उसके पति ने बेटी को मौत की नींद सुला दिया है।
मासूम बच्ची के कत्ल होने की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर कैसरबाग सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर बच्ची की मां से गहनता से पूछताछ शुरू की तो उसकी कई बातें विरोधाभास निकली। पुलिस ने और कड़ाई से पूछताछ की तो वह अपना जुर्म इक़बाल करते हुए कहा कि उसी ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया है। यह सुनते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
शाहरुख ने रोशनी से कहा था दोनों लोग साथ रहकर फिर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे
जानकारी के मुताबिक कैसरबाग क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार में रहने वाली रौशनी खान की शादी आठ साल पहले शाहरुख नाम के शख्स से के साथ हुई थी। लेकिन रोशनी उससे अलग होकर अपनी मासूम बेटी के साथ रहकर एक एक उदित जायसवाल से आंखें चार कर उसी के साथ रहने लगी। हालांकि पुलिस अफसर इस बाबत अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, उनका बस यही कहना है कि कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। जानकार बताते हैं कि रोशनी भले ही पूर्व पति शाहरुख के ऊपर ठिकरा फोड़ने पर तुली हुई, लेकिन छानबीन में जुटी पुलिस का कहना है कि जो आरोपी होगा उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, निर्दोष को नहीं।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात शाहरुख रोशनी के पास आया और कहा कि अबतक जो कुछ हुआ अब दोनों लोग साथ रहकर फिर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। सूत्र यह भी बताते हैं कि जैसे ही शाहरुख रोशनी के घर की दहलीज से बाहर निकला कि पूर्व पति को फंसाने के लिए अपनी ही मासूम बेटी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया और पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके पति ने बेटी को मार डाला।
कहावत नहीं बल्कि हकीकत है कि अपराधी अपराध करता है लेकिन कहीं न कहीं मौक – ए – वारदात पर कुछ न कुछ सबूत जरूर छोड़ जाता है इस घटना में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
- मासूम को भी नहीं बख्शते खून के रिश्ते
मासूम का गला दबाने में वे नहीं हिचकते। पल भर में सीने में खंजर उतार देते हैं। गला दबाने में हाथ भी नहीं कांपते, लेकिन उनकी हरकतों से धरती का कलेजा फट जाता है। चार दिनों पहले गाजीपुर क्षेत्र में हुई मासूम बच्ची हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि कैसरबाग क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार में हुई घटना ने एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख दिया।