पहलगाम में हमला करने वालों और उसकी साजिश रचने वालों को मिलेगी कठोर सजा- नरेंद्र मोदी

0
11
पीएम नरेंद्र मोदी

जम्मू कश्मीर की घटना ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। पूरा भारत एक स्वर में आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देने की बात कर रहा है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में थे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पहलगाम की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिस बर्बर घटना को अंजाम दिया उससे पूरा देश व्यथित और आक्रोशित हैं।

Also Read: पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मृतक शुभम के घर पहुंचें सीएम योगी

साजिश करने वालों को मिलेगी कठोर सजा- PM Modi

जिन्होंने इस घटना में अपनों को खोया उन पीड़ित परिवारों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। जो घायल हैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नही बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर किया है। मैं कहना चाहता हूं जिन्होंने ये घटना की है उन्हें और जिन्होंने इसकी साजिश रची है उन सबको कठोरतम सजा मिलेगी। भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंकियो की कमर तोड़कर रहेगी। उक्त बातें पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी में लोगो को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here