काकोरी में सूने घर पर चोरों का सेंध: ताला चटकाया, 2 लाख कैश और 16 लाख के आभूषण उड़ा ले गए

राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया। घूरघूरी तालाब चौकी के अंतर्गत पानखेड़ा मोहन रोड पर स्थित इस घर से करीब 18 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

मकान मालिक की अनुपस्थिति का उठाया फायदा

पीड़ित धनंजय सिंह फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के मूल निवासी हैं। वे स्व. लाल बहादुर सिंह के बेटे हैं और लखनऊ में ‘मैहर सिटी’ नामक प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़े हैं। चोरी की घटना उस वक्त घटी जब धनंजय एक मांगलिक दोहेला कार्यक्रम में हिस्सा लेने फतेहपुर लौटे हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में शहर से बाहर रहते हैं, जिस कारण घर लंबे अरसे से ताला लगा पड़ा था। चोरों ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया।

चोरी की वारदात का खुलासा

घर लौटने पर धनंजय को ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली पड़ी थीं और कीमती सामान गायब था। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने लगभग 2 लाख रुपये की नकदी और 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने (जैसे चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि) लूट लिए। सबसे सनसनीखेज बात यह कि चोरों ने सबूत मिटाने के लिए घर में लगे डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी उखाड़कर भगा लिया, जिससे सीसीटीवी फुटेज का पता लगाना मुश्किल हो गया।

पुलिस गश्त पर उठे सवाल, इलाके में दहशत

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूरी रात की वारदात के दौरान आसपास की पुलिस गश्त को कोई भनक तक नहीं लगी। काकोरी क्षेत्र में पहले भी सूने मकानों में चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में चोरों का सुराग नहीं लग सका। इससे इलाके में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रात की पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

काकोरी थाने में धनंजय सिंह की तहरीर पर चोरी (BNS धारा 303) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्विलांस सेल और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। संभावना है कि चोरों का गिरोह सूने घरों की रेकी करके स्ट्राइक करता है। जल्द ही खुलासा होने का दावा किया गया है।

[acf_sponsor]

Uttar Pradesh News : बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश की राजनीति में जातीय जनगणना एक बार फिर केंद्र में आ गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इस विषय पर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हालिया बयान ने बहस को और हवा दे दी है।