सावन मास में कावड़़ यात्रा को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है दरसल यूपी सरकार ने कावड़़ यात्रा के मद्देनजर आदेश दिया है की पहचान की स्पष्टता और शुद्धता को बरकरार रखने के लिए रेस्टोरेंट और ढाबा संचालको को अपना वास्तविक नेम प्लेट लगाना होगा लेकिन इस ऐलान के साथ सियासत भी तेज हो गई। आरोप है कि मुजफ्फरनगर के ढाबे पर हिंदू संगठनों ने बवाल किया और कहा कि ढाबा भले ही पंडित जी वैष्णो नाम से है लेकिन संचालक मुसलमान है इसी मुद्दे पर मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद ST Hassan नें कुछ ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है।

सांसद ST Hassan ने इस विवाद में शामिल लोगों की तुलना आतंकवादियों से की है, उन्होंने कहा, ‘क्या इनमें और उन आतंकवादियों में कोई फर्क है जिन्होंने धर्म पूछ के पहलगाम मे गोलियां मारी थीं? वहीं दूसरी तरफ ST Hassan के बयान पर अब पलटवार भी होने लगे यूपी सरकार के मंत्री Anil Rajbhar ने कहा ST Hassan हिंदू संगठनों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं जबकि सपा की मानसिकता खुद आतंकवादी वाली है पहचान छिपाना गलत बात है अगर कोई नेम प्लेट लगाने को कह रहा है तो इसमें कौन सी बुराई है पहचान छुपा कर काम करना गलत है।