सपा के पूर्व सांसद ST Hassan के बयान पर मचा बवाल

0
15
Anil Rajhbhar BJP Government

सावन मास में कावड़़ यात्रा को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है दरसल यूपी सरकार ने कावड़़ यात्रा के मद्देनजर आदेश दिया है की पहचान की स्पष्टता और शुद्धता को बरकरार रखने के लिए रेस्टोरेंट और ढाबा संचालको को अपना वास्तविक नेम प्लेट लगाना होगा लेकिन इस ऐलान के साथ सियासत भी तेज हो गई। आरोप है कि मुजफ्फरनगर के ढाबे पर हिंदू संगठनों ने बवाल किया और कहा कि ढाबा भले ही पंडित जी वैष्णो नाम से है लेकिन संचालक मुसलमान है इसी मुद्दे पर मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद ST Hassan नें कुछ ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिसको लेकर चर्चा हो रही है।

मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद ST Hassan

सांसद ST Hassan ने  इस विवाद में शामिल लोगों की तुलना आतंकवादियों से की है, उन्होंने कहा, ‘क्या इनमें और उन आतंकवादियों में कोई फर्क है जिन्होंने धर्म पूछ के पहलगाम मे गोलियां मारी थीं? वहीं दूसरी तरफ ST Hassan के बयान पर अब पलटवार भी होने लगे यूपी सरकार के मंत्री Anil Rajbhar ने कहा ST Hassan हिंदू संगठनों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं जबकि सपा की मानसिकता खुद आतंकवादी वाली है पहचान छिपाना गलत बात है अगर कोई नेम प्लेट लगाने को कह रहा है तो इसमें कौन सी बुराई है पहचान छुपा कर काम करना गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here