रील देखने को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद जहर खाकर पत्नी ने दी जान

0
21

झाँसी– दो साल बाद लवमैरिज का अंत मोबाइल पर रील देखना बनेगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा। हुआ यूं कि कि बाथरुम में नहा रहे पति ने अपनी पत्नी से तौलियां माँगा और पत्नी मोबाइल पर रील देखती रही, गुस्से में पति ने बाथरुम से बाहर आकर पत्नी को थप्पड़ मार दिया। जिससे बाद पत्नी ने अपने एक साल के बच्चे की परवाह किए बिना ही जहर खाकर सुसाइड कर लिया मृतका का नाम राधा पत्नी प्रेमप्रकाश बताया गया। परिजनों के अनुसार राधा की बड़ी बहन प्रियंका की प्रेम प्रकाश के गांव में रिश्तेदार के लड़के से शादी हुई थी। शादी के बाद राधा अक्सर बहन के घर आती थी। करीब 3 साल पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जब इस प्यार के बारे में परिवार को जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों की शादी करा दी।

मृतका राधा पत्नी प्रेमप्रकाश

शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन एक दिन प्रेम प्रकाश खेत से घर आया तो नहाने के लिए बाथरूम में चला गया। उस समय उसकी पत्नी बेड पर लेटी थी और मोबाइल पर रील देख रही थी। नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने पत्नी राधा से तौलिया उठाकर लाने के लिए कहा। काफी देर बाद भी वो तौलिया लेकर नहीं आई। बाहर आया तो देखा पत्नी रील देख रही थी। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया गुस्से में आकर पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद राधा ने जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद स्थिति गंभीर बनी रही और उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here