झांसी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना फैली। ट्रेन झांसी पहुंची तो रेल प्रशासन से लेकर पुलिस, डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन को घेर लिया। एक-एक कोच को पूरी तरह खाली करा कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

रेलवे के हेल्प लाइन रेल मदद पर सूचना मिली कि हजरत निजामुदीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) के स्लीपर कोच में बम रखा है। यह जानकारी मिलते ही मंडल का रेल प्रशासन हिल गया। आनन-फानन में पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधी दस्ता और डॉग स्कवायड को सूचना दी गई। ट्रेन रात 11:31 बजे जैसे ही झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर आई, तो सुरक्षा बालों ने ट्रेन को घेर लिया। साथ ही पूरा प्लेटफॉर्म खाली करा कर तत्कालीन प्रभाव से सर्च ऑपरेशन की तैयारी की। यहां ट्रेन जैसे ही रुकी तो सुरक्षा बलों ने एक-एक कर सभी स्लीपर और एसी कोच खाली करा लिए। साथ ही यात्रियों का लगेज भी ट्रेन से नीचे उतारा गया। इसके बाद एक-एक बैग और दूसरे लगेज को चेक किया गया। साथ ही ट्रेन के अंदर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल कोच की पूरी चेकिंग की गई लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।