उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में मेरठ की मुस्कान हत्याकांड जैसी एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ग्राइंडर मशीन से टुकड़े-टुकड़े किया गया। सिर और हाथ-पैर गंगा नदी में बहा दिए गए, जबकि धड़ को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले का खुलासा कर दिया है।
घटना का पूरा विवरण
मृतक राहुल (उम्र करीब 38-40 साल) चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी का रहने वाला था और जूते का कारोबार करता था। उसकी पत्नी रूबी और पड़ोसी गौरव के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे। राहुल को इन संबंधों पर शक था।
- हत्या की रात: 18 नवंबर 2025 की रात राहुल ने घर में रूबी और गौरव को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में राहुल ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और रूबी को घर से निकालने की धमकी दी।
- हत्या का तरीका: इसी दौरान रूबी ने गौरव से कहा कि राहुल को खत्म कर दो। गौरव ने लोहे की रॉड से और रूबी ने जूते में कील ठोकने वाले मूसल (हथौड़े) से राहुल के सिर पर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- शव ठिकाने लगाने की साजिश: अगले दिन दोनों ने बाजार से पॉलीथीन, बैग और किराए पर ग्राइंडर मशीन ली। ग्राइंडर से शव के सिर, हाथ और पैर काट दिए।
एक बैग में सिर और अंग डालकर राजघाट पुल से गंगा नदी में बहा दिया। धड़ को दूसरे बैग में भरकर पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में फेंक दिया। खून से सने कपड़े जला दिए गए।
कैसे हुआ खुलासा?
- 15 दिसंबर को सुबह ईदगाह के पास नाले में कुत्ते शव को नोच रहे थे। शव का सिर और अंग गायब थे। पास में बैग में मांस के टुकड़े मिले।
- शव की बांह पर टैटू से ‘राहुल’ नाम के आधार पर जांच शुरू हुई। पता चला कि रूबी ने 18 नवंबर से पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
- रूबी से पूछताछ में विरोधाभास सामने आए। तकनीकी जांच और निगरानी से दोनों गिरफ्तार हुए। पूछताछ में रूबी और गौरव ने पूरी वारदात कबूल कर ली।
- पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड, मूसल, ग्राइंडर, स्कूटी और अन्य सामान बरामद कर लिया है।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले का खुलासा किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला मेरठ के सौरभ हत्याकांड से काफी मिलता-जुलता है, जहां मुस्कान ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर शव को ड्रम में छिपाया था। संभल की इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।




