समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

0
15

यूपी की राजनीति में इस समय प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर का मामला खूब सुर्खियों में है। विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि सरकार पाठशाला बंद करके मधुशाला खोलने पर जोर दे रही है विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को इस मुद्दे पर घेरने में  लगे हुए हैं इसी बीच सपा कार्यालय के बाहर एक बैनर लगा है जिसको लेकर चर्चाएं खूब हो रही है।

मो. इखलाक के द्वारा लगवाया गया पोस्टर

सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर सपा के नेता  मो. इखलाक के द्वारा लगवाया गया है जिसपर लिखा है टोपी से तंज और चश्मे पर सवाल काम पर बहस करो छोड़ो ये गुमराह करने की चाल स्कूलों  पर ताले और बात शिक्षा की झूठ के पोस्टर, तलाश है भिक्षा की जिसने किताब थमाई, दिया था बच्चो को लैपटॉप वो टोपी वाला ही देगा तुम्हे 2027 में शाक इस बैनर में टोपी वाले से मतलब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here