जिस पाकिस्तानी ऑफिसर ने पकड़ा था विंग कमांडर Abhinandan को, वो मारा गया

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारतीय एयरफोर्स के अधिकारी विंग कमांडर Abhinandan Varthaman को जिस पाकिस्तानी मेजर ने पकड़ने का दावा किया था, उसकी मौत हो गई है। इस ऑफिसर का नाम मोइज अब्बास शाह है। बता दें कि पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा में मेजर मोइज अब्बास शाह नाम का पाकिस्तान का एक अफसर तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान यानी TTP के हमले में मारा गया है, इसको लेकर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंसके ने एक बयान भी जारी किया है, जिसके अनुसार, “24 जून 2025 को, सुरक्षा बलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरोघा क्षेत्र में एक ऑपरेशन किया। इस हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारे गए हैं।

Tehreek-e-Taliban Pakistan fighters have created terror on the Afghanistan and Pakistan border

यह पहली बार नहीं है जब तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान ने पाक के सैनिकों को मौत के घाट उतारा हो, आए दिन TTP अपने तरीके से हमला कर इस तरह की घटना को अंजाम देता आया है। TTP के आतंकी पाकिस्‍तान पर कब्‍जा करना चाहते हैं और वहां तालिबानी तरीके का शरिया कानून लागू करना चाहते हैं।

[acf_sponsor]