CM Yogi और Brij Bhushan Sharan Singh की मुलाक़ात से यूपी के सियासी गलियारे में बढ़ी सरगर्मिया

0
121
The meeting of CM Yogi and Brij Bhushan Sharan Singh increased the excitement in the political corridors of UP

उत्तर प्रदेश की सियासत में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे है बदलते समीकरणो के इन्ही में से एक है सीएम योगी और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुलाक़ात। बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की चर्चाएं तो होनी ही थी क्योंकि कल तक वही बृजभूषण शरण सिंह सीएम योगी को लेकर कहते थे समय आएगा तो मिल लेंगे अभी 2023 से मेरा समय खराब चल रहा है फिर अचानक क्या हुआ की बृजभूषण शरण सिंह अचानक 5 कालिदास मार्ग पहुंच गए। बाहर निकल कर उन्होंने इस मुलाक़ात को लेकर इतना कहा कि वो हमारे मुख्यमंत्री हैं हम उनसे मिल सकते हैं

CM Yogi Adityanath और Brij Bhushan Sharan Singh की मुलाकात

तो क्या सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात औपचारिक थी वह भी ऐसे समय में जब योगी 2 दिन पहले ही गृह मंत्री प्रधानमंत्री से मिलकर दिल्ली से लौटे हो इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह को सीएम योगी के विरोधी खेमे में देखा जा रहा था और जिस तरीके से उनके बयान आ रहे थे चाहे वह सरकार की बुलडोजर नीति का विरोध करना हो या फिर पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी का विरोध इन सभी मुद्दों पर बृजभूषण बेबाकी से अपनी बात रखते रहे है।

जानकारों का मानना है कि जिस प्रकार से बीते कुछ दिनों से बृजभूषण शरण सिंह योगी से अपने संबंधों को लेकर बोल रहे थे और जगह-जगह अखिलेश यादव की तारीफ कर रहे थे उसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व सहज नहीं था और सीएम योगी के दिल्ली दौरे से लौटे ही सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात एक बड़े सियासी घटनाक्रम की तरफ इशारा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here