Indian Premier league 2025 आखिरी लीग मुकाबले आज Royal Challengers Bangalore और lucknow Super Giants के बीच Lucknow के Ekana Stadium में खेला जाएगा।
Also Read: Tejashwi Yadav: लालू परिवार में खुशी, तेजस्वी यादव फिर बने पिता, राजश्री ने दिया बेटे को जन्म

Top 2 में जगह बनाने पर RCB की नजरें
RCB की नजरें इस मैच को जीतकर Top 2 में जगह बनाने पर रहेगी तो वहीं Lucknow की टीम IPL के इस सीजन में अपना सफर जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी। अंक तालिका में इस समय RCB की टीम 17 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं कल मुंबई को हराकर 19 अंको के साथ पंजाब की टीम शीर्ष पर पहुंची है दूसरे नंबर पर 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस काबिज है।
lucknow Super Giants के ओपनर Mitchell Marsh बने RCB के सर दर्द
RCB की नजरें बड़े मार्जिन के साथ Lucknow को हराने पर रहेगी जिससे वो Top 2 में पहुंच पाए। lucknow Super Giants के ओपनर मिशेल मार्क्स और ईडन मार्क्रम RCB के लिए सर दर्द बन सकते हैं क्योंकि दोनों इस शानदार फार्म में है। निकोलस पूर्ण को भी RCB नजर अंदाज नहीं करना चाहेगी। RCB की टीम में हेजल भूत की वापसी हुई है जो टीम की बोलिंग यूनिट को मजबूती प्रदान करेगी। RCB के कप्तान रजत पाटीदार से भी टीम और उनके फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी।