पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों से हार पाने के बाद बर्मिंघम के एज्बेस्टन मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत नें 85 ओवरों में Yashasvi Jaiswal के अर्धशतक और Shubhman Gill के नाबाद शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन का स्कोर बना लिया है।
पहले बल्लेबाजी करनें उतरी भारतीय टीम को 15 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जब केएल राहुल महज 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। उनकी जगह बल्लेबाजी कर रहे हैं करुण नायर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले पर और 31 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल नें शानदार 87 रनों की पारी खेली पर अपने शतक से महज 13 रनों से चूक गए। पंत नें 42 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली और शोएब बशीर का शिकार बने।

शुभमन गिल शानदार 114 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है 41 रन बनाकर रविंद्र जडेजा उनका साथ दे रहे है दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए अब तक 99 रनों की भागेदारी हुई है। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स नें सर्वाधिक 2 विकेट लिए है।