प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) मुख्यालय के बाहर आज छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया। बड़ी संख्या में छात्र गेट के बाहर धरने पर बैठ गए, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जाम की स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद धक्का-मुक्की और झड़प हो गई।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों को सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं हुए। इसी दौरान काशी के छात्र अखिलेश यादव की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें सड़क पर घसीटते हुए हटाया। अफरा-तफरी के बीच एक दरोगा भी सड़क पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर तनाव और बढ़ गया।
स्थिति को काबू में रखने के लिए RAF, PAC और स्थानीय पुलिस के करीब 300 जवान मौके पर तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। फिलहाल 200 से अधिक छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
क्या हैं छात्रों की मांगें?
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि PCS प्री-2024 और RO-ARO प्री-2023 के परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता नहीं बरती गई। छात्रों की मांग है कि फेल हुए अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए जाएं, ताकि चयन प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों का जवाब मिल सके। छात्रों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। UPPSC मुख्यालय के बाहर बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।




