अड़ियल नेता Rahul Gandhi को जेल की बहुत याद आती है- Keshav Prasad का कांग्रेस पर निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर अहम मान जा रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जान फूंकने का काम करेंगे। इस बीच राहुल गांधी के एक पुराने बयान पर यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनपर निशाना साधा है।

दरअसल असम में एक बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हेमंत बिस्वा शर्मा को जरूर जेल जाना होगा। उनके इसी बयान को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स अकाउंट से अब एक ट्वीट करते हुए निशाना साधा है।

“Mr Rahul Gandhi, the stubborn leader of the Gandhi family who is roaming around on bail in alleged corruption and other cases, misses jail a lot.

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- “कथित भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में जमानत पर विचरण करने वाले गांधी परिवार के अड़ियल नेता श्री राहुल गांधी को जेल की बहुत याद आती है। अब वे असम के उन लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं जिन्होंने न केवल असम बल्कि समूचे उत्तर-पूर्वी राज्यों से कांग्रेस को खदेड़ने में महती भूमिका निभाई है। श्री गांधी को समझना चाहिए कि उनके परिवार की अहंकारी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं और देश में अब कानून का राज है।”

माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार होगा, इसलिए भी क्योंकि राहुल गांधी कांग्रेस के सुप्रीम लीडर माने जाते हैं। ऐसे में उनपर निशाना साधा जाए जो जवाब आना लाजिमी हो जाता है।

[acf_sponsor]