जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के कौशांबी से सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इस गंभीर हमले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि यह हमला देश के लिए बेहद दुखद और चिंता का विषय है। उन्होंने लिखा, “इस बर्बर हमले में निर्दोष लोगों की जान गई, जो हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। ऐसे समय में जब पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है, हमें जनप्रतिनिधियों के रूप में एकजुट होकर ठोस कदम उठाने चाहिए।”
सांसद ने पत्र में आगे लिखा, “राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्यवाही पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह न केवल हमारी रणनीति और नीतियों की समीक्षा का मौका देगा, बल्कि देश को यह भरोसा भी देगा कि हम एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।”
उन्होंने इस सत्र को लोकतांत्रिक प्रणाली और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस पर शीघ्र और गंभीरता से निर्णय लिया जाए।