वायरल वीडियो में दिखीं सांसद, भगवा दुपट्टा ओढ़े शिवभक्तों की सेवा करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने सराहा इंसानियत का संदेश
सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही देशभर में शिवभक्ति की लहर दौड़ गई है। हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, वाराणसी, प्रयागराज जैसे तीर्थस्थलों से लाखों कांवड़िए गंगा जल लेकर अपने-अपने शिवालयों की ओर पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं। इन शिवभक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, जहां उन्हें भोजन, दवा, आराम और पानी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
इसी बीच एक वीडियो सामने आया जब समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन एक कांवड़ शिविर में सेवा करती नजर आईं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इकरा हसन को भगवा रंग का दुपट्टा पहने हुए देखा जा सकता है, जहां वह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर रही हैं।
दरअसल, सांसद इकरा हसन जब कांवड़ शिविर पहुंचीं, तो आयोजकों ने उन्हें भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया, इसके बाद उन्होंने पूरे सम्मान के साथ वही भगवा पटका ओढ़े श्रद्धालुओं की सेवा की और प्रसाद बांटा उनका यह भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव लोगों के दिलों को छू गया।

मीडिया से बातचीत में इकरा हसन ने कहा, यह हमारे देश की साझी संस्कृति का प्रतीक है, भारत की यही खूबी है कि यहां सभी धर्मों और मान्यताओं को समान रूप से सम्मान मिलता है इसे और आगे बढ़ाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है, एक यूजर ने लिखा, “धर्म से ऊपर इंसानियत होती है, इकरा जी ने यही दिखाया।”
वहीं, एक अन्य ने कहा, “यह वीडियो बताता है कि सब मिलकर साथ चलें तो देश कितना सुंदर दिखता है।”
इकरा हसन का यह कदम न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बना, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत की विविधता में ही उसकी असली ताकत छिपी है।