मौलाना रशीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई टिप्पणी का मामला अब और भी गर्म होते जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता मौलाना रशीदी पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं इसी बीच करना से सपा की संसद इकरा हसन का भी इस पूरे मामले पर बयान आया है उन्होंने रशीदी के बयान को शर्मनाक बताते हुए कार्यवाई की मांग भी की है।
साथ ही ये भी कहा कि ऐसे लोगो का सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि और देश की संसद सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है। इस प्रकार के लोग ना कोई धर्म गुरु हैं नहीं किसी धर्म के ठेकेदार। अखिलेश यादव की मस्जिद वाली बैठक के दौरान वहां उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थी और मौलाना रशीदी ने उनकी पोशाक को लेकर सवाल उठाया था जिसके बाद इस पूरे मामले ने राजनितिक रंग ले लिया।