पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर सपा सांसद नें पूछे सरकार से सवाल

0
20
Afzal Ansari

22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्र की सरकार से कई कड़े सवाल पूछे है। अफजाल अंसारी बलिया में थे जहाँ मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब घर में चोरी होती है तो सबसे पहला सवाल चौकीदार से ही पूछा जाता है उसी प्रकार से पहलगाम में आतंकी हथियारों से लैस होकर कैसे चले आये और कैसे पर्यटकों को उन्होंने निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया, पहलगाम में सैलानियों की सुरक्षा के क्या इंतजाम थे, सिंधु जल समझौते को अफजाल अंसारी ने झुनझुना बताया।

Also Read: पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की खराब

यह मौका है कि अब हमें पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जा कर लेना चाहिए- Afzal Ansari

पाकिस्तान पर कार्यवाही की बात को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि यह मौका है कि अब हमें पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जा कर लेना चाहिए। सेना को खुली छूट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या आज से पहले सेना को हाथ पांव बांध के रखा गया था। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने का यह मौका है सरकार ऐलान करे हम गाजीपुर और बलिया से 10 हजार नौजवान लेकर चलेंगे। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अफजाल अंसारी का यह बयान भी खूब सुर्खियों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here