समाजवादी पार्टी के एक नेता का बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, अपने बयान में सपा नेता मीडिया को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मऊ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान खुले मंच से भाषण देते हुए सपा के मधुबन विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकांत मौर्य द्वारा देश भर के मीडिया कर्मियों पर अश्लील टिप्पणी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान को लेकर पत्रकारों में खूब आक्रोश व्याप्त है।

पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। जब सपा के नेता विवादित बयान दे रहे थे तब सपा के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे और सभी चंद्रकांत मौर्य के बयान पर तालियां बजा रहे थे। चंद्रकांत मौर्य अपने बयान में मीडिया को लोकतंत्र को बेचने वाला बता रहे हैं। समाजवादी पार्टी और चंद्रकांत मौर्य एक वाजिब सवाल है कि जब सूबे का मुख्यमंत्री एक कुख्यात अपराधी के कुत्ते से हाथ मिलाता है तो लोकतंत्र कितना मजबूत होता है।