Sonakshi Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, मजेदार अंदाज में दिया जवाब

0
17
Sonakshi Sinha breaks silence on pregnancy rumours
Sonakshi Sinha breaks silence on pregnancy rumours

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में दोनों एक दिवाली पार्टी में साथ नजर आए, जिसके बाद एक बार फिर सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें फैलने लगीं। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट और वीडियोज में दावा किया गया कि सोनाक्षी और जहीर जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

प्रेग्नेंसी की अफवाहों को किया खारिज

इन खबरों पर अब खुद सोनाक्षी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “इतिहास में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे नाम है, हमारे समझदार मीडिया के हिसाब से मैं 16 महीने से प्रेग्नेंट हूं। सिर्फ पेट के पास हाथ रखकर पोज देने की वजह से!” उन्होंने आगे लिखा, “हमारा रिएक्शन जानने के लिए आखिरी स्लाइड जरूर देखें और इस दिवाली अपनी चमक बरकरार रखें।”

इस पोस्ट के जरिए सोनाक्षी ने बेहद मजाकिया तरीके से प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज कर दिया और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। बता दें…. इससे पहले भी जब सोनाक्षी और जहीर किसी इवेंट में पहुंचे थे, तो जहीर ने कैमरे के सामने मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखकर पोज दिया था, जिस पर दोनों हंस पड़े थे। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर इसी तरह की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

सलमान खान बने प्यार की वजह

सोनाक्षी और जहीर की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। दोनों की मुलाकात 2017 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, जहां से दोस्ती की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे रिश्ता प्यार में बदल गया। लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली थी।

कपल की कैमिस्ट्री फैंस को आई पसंद

शादी के बाद से यह जोड़ी अक्सर साथ में इवेंट्स और पार्टियों में देखी जाती है। फैंस को इनकी कैमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज काफी पसंद आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही अपनी नई फिल्म *जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं, जो नवंबर में रिलीज होगी।

सोनाक्षी और जहीर का रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका

सोनाक्षी और जहीर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अफवाहों से ऊपर उनका रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका है, और दोनों एक-दूसरे का साथ खूबसूरती से निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here