Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा–जहीर इकबाल का मजेदार व्लॉग वायरल, धर्म परिवर्तन पर जहीर की चुटकी ने जीता फैंस का दिल

0
5

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल अब इंडस्ट्री के सबसे चहेते और रिलेटेबल कपल्स में शामिल हो चुके हैं। दोनों अपनी प्यारी नोकझोंक, मज़ाकिया अंदाज़ और केमिस्ट्री की वजह से फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। शादी के बाद भी दोनों दोस्त की तरह एक-दूसरे से मज़ाक करते रहते हैं और उनका यही अंदाज़ सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आता है।

स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद

हाल ही में सोनाक्षी ने अपना नया डेली व्लॉग शेयर किया, जिसने फैंस को एक बार फिर मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। इस वीडियो में कपल अबू धाबी की ट्रिप पर है, जहां उन्हें अबू धाबी टूरिज्म ने आमंत्रित किया था। सोनाक्षी ने बताया कि इस बार की यात्रा उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि वे पहली बार किसी मस्जिद में जाने वाली थीं। उन्होंने कहा कि वे मंदिरों और चर्च में पहले जा चुकी हैं, लेकिन मस्जिद जाने का यह उनका पहला अनुभव होगा।

जैसे ही सोनाक्षी ने यह बात कही, जहीर अपनी मजाकिया आदत से कैसे पीछे रहते? उन्होंने तुरंत मजेदार अंदाज़ में कहा— “साफ-साफ बता दूं… मैं उसे वहां कन्वर्ट करने के लिए नहीं ले जा रहा हूं। सिर्फ खूबसूरत जगह दिखाने ले जा रहा हूं, जैसे मंदिर और चर्च देखते हैं, वैसे ही मस्जिद देखने जा रहे हैं।” जहीर की यह चुटकी सुनकर सोनाक्षी भी जवाब देने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा— “स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद!”

सोशल मीडिया पर ग्रीन फ्लैग हसबैंड

यह मस्ती भरी बातचीत सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गई। फैंस इस क्यूट कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोग जहीर को ‘ग्रीन फ्लैग हसबैंड’, ‘बेस्ट पार्टनर’ जैसे टैग दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि जहीर का यह रिएक्शन बेहद मैच्योर, स्मार्ट और प्यारा था।

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। शादी के समय सोनाक्षी को धर्म को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन इन सबका उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ने हर मुश्किल का सामना साथ मिलकर किया और आज भी एक-दूसरे के प्रति उतने ही प्यार में डूबे हुए हैं।

प्रेग्नेंसी की खबरों पर अटकले

हाल ही में सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें भी वायरल हुई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें अफवाह बताया। एक बार फिर, अपने व्लॉग के जरिए सोनाक्षी और जहीर ने साबित कर दिया कि प्यार, सम्मान और ह्यूमर—इन तीन चीजों से हर रिश्ता खूबसूरत बन जाता है। उनका यह वीडियो फैंस को भी उतनी ही खुशी दे रहा है, जितनी दोनों अपने जीवन में महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here