Gujrat ATS के हत्थे चढ़ी शमा परवीन, अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की है मुख्य साजिशकर्ता

0
19
shama praveen

गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के मुख्य साजिशकर्ता शमा को गिरफ्तार किया है। शमा परवीन की गिरफ्तारी बेंगलुरू से हुई है। दरअसल पिछले सप्ताह एटीएस ने चार अलकायदा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों हुई पूछताछ के बाद जो सुराग मिले उसके आधार पर शमा परवीन की गिरफ्तारी हुई है।

इस गिरफ्तारी पर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट के पहले चार आतंकियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। अब इसमें 29 जुलाई को एक और बड़ी सफलता मिली है। बेंगलुरू की एक महिला जोकि आतंकी खासतौर पर हाईली रैडिक्लाईज है और वो ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम करती है। वो पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में हैं, उसके पास से अलग-अलग डिवाइस मिले हैं।’

उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस को अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिकेंट के आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जोकि ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रहे थे।’

वहीं एटीएस ने बयान जारी कर कहा है कि हमें एक्यूआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। चार आंतकी जो इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।” हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं, पूछताछ चल रही है, आगे की जानकारी साझा करेंगे।

Previous articleDonald Trump को PM Modi क्यों नही दे रहे मुंहतोड़ जवाब- Neha Singh Rathore
Arpit Alok Mishra
अर्पित आलोक मिश्रा, पत्रकारिता में 10 सालों से अधिक समय से सक्रिय हैं। मौजूदा समय में वो अनादि टीवी से जुड़े हैं। इससे पहले वो जनसत्ता (डिजिटल) में बतौर सीनियर सब एडिटर, R भारत में बतौर कॉपी एडिटर रहे। इसके अलावा News24 में भी इनपुट डेस्क पर सेवा दे चुके हैं। अर्पित देश-विदेश, पॉलिटिकल, क्राइम सेक्शन की खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के रहने वाले अर्पित ने दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here