Gujrat ATS के हत्थे चढ़ी शमा परवीन, अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की है मुख्य साजिशकर्ता

shama praveen

गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के मुख्य साजिशकर्ता शमा को गिरफ्तार किया है। शमा परवीन की गिरफ्तारी बेंगलुरू से हुई है। दरअसल पिछले सप्ताह एटीएस ने चार अलकायदा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों हुई पूछताछ के बाद जो सुराग मिले उसके आधार पर शमा परवीन की गिरफ्तारी हुई है।

इस गिरफ्तारी पर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट के पहले चार आतंकियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। अब इसमें 29 जुलाई को एक और बड़ी सफलता मिली है। बेंगलुरू की एक महिला जोकि आतंकी खासतौर पर हाईली रैडिक्लाईज है और वो ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम करती है। वो पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में हैं, उसके पास से अलग-अलग डिवाइस मिले हैं।’

उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस को अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिकेंट के आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जोकि ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रहे थे।’

वहीं एटीएस ने बयान जारी कर कहा है कि हमें एक्यूआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। चार आंतकी जो इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।” हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं, पूछताछ चल रही है, आगे की जानकारी साझा करेंगे।

[acf_sponsor]