दिल्ली का बड़ा एजुकेशन स्कैंडल: छात्राओं के आरोपों ने खोली कॉलेज सिस्टम की पोल!

0
23

दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व प्रमुख स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर गंभीर यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं। बुधवार को खुलासा हुआ कि संस्थान की 17 छात्राओं ने उनके खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने, जबरन छूने और गंदी बातें करने की शिकायत की है। यह छात्राएं इंस्टीट्यूट में EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM कोर्स कर रही थीं। पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपी ने छात्राओं पर निजी तौर पर मिलने का दबाव बनाया और महिला फैकल्टी व कर्मचारियों ने भी उन्हें उसकी बात मानने के लिए मजबूर किया।

FIR और पुलिस कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने 4 अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ थाने में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 75(2)/79/351(2) के तहत मामला दर्ज किया।

  • FIR दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया और उसकी लोकेशन हाल ही में यूपी के आगरा में मिली है।
  • पुलिस ने छापेमारी के दौरान इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से उसकी वॉल्वो कार बरामद की, जिस पर फर्जी UN नंबर प्लेट लगी थी। आमतौर पर ऐसे नंबर प्लेट राजनयिकों को जारी होते हैं, लेकिन आरोपी ने खुद यह बनवाया था।

पीठ का बयान

श्री शारदा इंस्टीट्यूट, कर्नाटक के श्रृंगेरी स्थित दक्षिणाम्नॉय श्री शारदा पीठ की शाखा है।
पीठ ने बयान जारी कर कहा कि – “स्वामी चैतन्यानंद का आचरण और गतिविधियां अवैध हैं और पीठ के हितों के खिलाफ हैं। हमारा उससे कोई संबंध नहीं है।”

छात्राओं के बयान

पुलिस ने इस मामले में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने सीधे यौन शोषण के आरोप लगाए।
छात्राओं ने बताया कि –

  • कॉलेज के वार्डन ने उन्हें आरोपी से मिलवाया था।
  • महिला फैकल्टी आरोपी की बातें मानने का दबाव डालती थीं।

पहले से दर्ज मामले

स्वामी चैतन्यानंद पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं –

  • 2009: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला।
  • 2016: वसंत कुंज में एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई।

फिलहाल की स्थिति

आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दिल्ली पुलिस की टीमें उसकी तलाश में यूपी और आसपास के राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। मामले ने शिक्षा जगत और छात्रों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here