पटना में देखी फुले मूवी, दरभंगा में छात्रों से “शिक्षा न्याय संवाद, चर्चाओं में Rahul Gandhi का बिहार दौरा

0
206

इसी साल के अंत मे बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले है सभी दलों की नज़र बिहार के चुनाव पर है। अपने-अपने दावों और समीकरण से जनता को साधने में धीरे-धीरे सभी दल लग गए हैं। इसी बीच में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने बिहार का दौरा किया। जहां उन्होंन पटना में ज्योतिबा फुले पर आधारित ‘फुले’ फिल्म देखी।

Rahul Gandhi ने छात्रों संग ‘शिक्षा न्याय संवाद’ किया

दरभंगा में Rahul Gandhi ने छात्रों के साथ ‘शिक्षा न्याय संवाद’ किया। जबकि उनका कार्यक्रम स्थल काफी विवादों में रहा जिसे लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा भी हुआ। आरोपों के मुताबिक आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति घुसने पर Rahul Gandhi के खिलाफ दो FIR भी दर्ज की गई है।

Also Read: वीरांगना बेटी की जाति बताना सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का अपमान- CM Yogi Adityanath

Rahul Gandhi

कोई शक्ति मुझे रोक नहीं सकती- Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ने अपने भाषण में कहा कि कोई शक्ति उन्हें रोक नहीं सकती है। Rahul Gandhi के इस बिहार दौरे के तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे। कहा जा रहा कि कांग्रेस इस बार दलित वोटरों को साधने के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है। 2019 के चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन में चुनाव लड़ी थी लेकिन नीतीश कुमार के साथ भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की थी। बिहार चुनाव को लेकर Rahul Gandhi काफी आक्रामक नज़र आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here