बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। 74 वर्षीय इस बेहतरीन अभिनेता ने अपने अभिनय और हास्य से भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
सतीश शाह के निधन से शोक की लहर
सतीश शाह के निधन की खबर फैलते ही फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस और सेलेब्रिटीज़ सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सभी ने एक सुर में कहा — “सतीश शाह सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि मुस्कान का दूसरा नाम थे।”
भारतीय टेलीविजन के स्वर्ण युग का सितारा सतीश
सतीश शाह का नाम भारतीय टेलीविजन के स्वर्ण युग से जुड़ा रहा है। 80 और 90 के दशक में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो आज भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। ‘ये जो है जिंदगी’ से लेकर ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ तक, हर भूमिका में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी। खासकर ‘इंद्रवदन साराभाई’ का किरदार, जो उनके करियर का सबसे यादगार रोल साबित हुआ — उनके तंज, ह्यूमर और टाइमिंग ने इस किरदार को अमर बना दिया।
बॉलीवुड में शानदार काम से जाने गए सतीश
टीवी के अलावा सतीश शाह ने बॉलीवुड में भी शानदार काम किया। उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। चाहे कॉमेडी हो या इमोशनल सीन, उनकी परफॉर्मेंस हमेशा दिल को छूने वाली होती थी।
पूरे फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा दुख
फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने भावुक होकर लिखा — “आज हमने सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि वह आत्मा खो दी जिसने हंसी को एक कला बना दिया।”
सतीश शाह के करियर की शुरुवात
सतीश शाह ने अपने करियर में करीब 250 से अधिक फिल्में और कई टीवी शो किए। उनका सफर उन कलाकारों के लिए प्रेरणा है जो अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। उनकी जिंदादिली, ह्यूमर और इंसानियत ने उन्हें हर किसी का चहेता बना दिया था। आज वे भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संवाद, उनके चेहरे की मुस्कान और उनके किरदार हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।


