समीर वानखेड़े बनाम शाहरुख खान! आखिर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने क्यों खड़ा किया विवाद?

0
19

नई दिल्ली: एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली कंपनी रेड चिलीज के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। समीर ने याचिका में आरोप लगाया है कि आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

मुकदमे में लगाए गंभीर आरोप

समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि इस वेब सीरीज में एनसीबी अधिकारियों और विशेषकर उनके किरदार को झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उनका कहना है कि यह दर्शकों में प्रवर्तन एजेंसियों और एनसीबी के प्रति गलत धारणा बनाने का प्रयास है। याचिका में नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन हाउस को स्थायी और अनिवार्य राहत, निषेधाज्ञा और हर्जाने के रूप में कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने सीरीज के उस सीन को भी मुद्दा बनाया है, जिसमें एक पात्र ‘सत्यमेव जयते’ का पाठ करने के बाद आपत्तिजनक इशारा करता है। समीर वानखेड़े का कहना है कि यह राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत अपराध है। इसके अलावा उन्होंने कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को 2 करोड़ रुपये दान करने की मांग के साथ आर्थिक हर्जाना भी कोर्ट से मांगा है।

सीरीज में कैसे दिखाया गया समीर वानखेड़े का किरदार

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में समीर वानखेड़े जैसी शक्ल और हाव-भाव वाला एक एनसीबी अफसर दिखाया गया है, जो क्रूज पार्टी केस में रेड डालने पहुंचता है। समीर का दावा है कि इस तरह के दृश्य उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन की छवि को प्रभावित करते हैं।

अभी सुनवाई बाकी

दिल्ली हाईकोर्ट में दायर यह याचिका अभी सुनवाई के लिए प्रतीक्षित है। कोर्ट से समीर वानखेड़े ने सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने और नुकसान की भरपाई की मांग की है। यह मामला बॉलीवुड और प्रवर्तन एजेंसियों के बीच विवादित घटनाओं और आर्यन खान की हालिया वेब सीरीज को लेकर नया मोड़ ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here