नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024-25 की कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अब इन उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
कब हुए थे CBAT एग्जाम?
RRB ALP भर्ती की इस प्रक्रिया के तहत CBAT परीक्षा 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। परिणाम अब सभी ज़ोनल वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं, जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर से सूची देख सकते हैं।
स्कोरकार्ड कैसे देखें?
उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद वे अपना:
T-स्कोर
कुल अंक
योग्यता स्थिति और अन्य जरूरी जानकारी देख सकते हैं।
CBAT का फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 30 सितंबर की शाम 7 बजे से शुरू हो चुकी है और यह पोर्टल 15 दिनों तक खुला रहेगा। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 अंक हासिल करना अनिवार्य है।
दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट
नतीजे घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
DV के लिए ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवारों को RRB वेबसाइट, ईमेल या एसएमएस के माध्यम से डाउनलोड करना होगा।
सभी उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज़, दो सेट स्व-सत्यापित फोटोकॉपी और दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी DV पोर्टल पर जमा करनी होगी।
सभी प्रमाणपत्र हिंदी या अंग्रेजी में और निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए।
अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवारी रद्द
रेलवे ने साफ किया है कि जो उम्मीदवार DV या मेडिकल टेस्ट में उपस्थित नहीं होंगे, उनकी उम्मीदवारी सीधे रद्द कर दी जाएगी। साथ ही मेरिट लिस्ट को अस्थायी बताया गया है। यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन में कोई गलत जानकारी या गड़बड़ी पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी भी निरस्त कर दी जाएगी।