सोशल मीडिया पर फेमस होने की दीवानगी अब युवाओं की जान पर भारी पड़ रही है। हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एक युवक ने खतरनाक स्टंट कर रील बनाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खतरनाक स्टंट
वीडियो में युवक नेशनल हाईवे-9 पर बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के रेलवे ओवरब्रिज की ग्रिल से लटककर हवा में पुशअप्स लगाता नजर आ रहा है। नीचे हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहन गुजर रहे हैं। एक छोटी सी चूक और बड़ा हादसा हो सकता था।
उसी युवक का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रेलवे पटरियों पर दौड़ लगाता और पुशअप्स करता दिख रहा है। यह हरकत न सिर्फ उसकी अपनी जान को जोखिम में डाल रही है, बल्कि व्यस्त रोड और रेल ट्रैक पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है।
सोशल मीडिया पर आक्रोश, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स में गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना और बेवकूफी भरा कृत्य बता रहे हैं। कई ने कमेंट्स में पुलिस से सख्त एक्शन लेने की अपील की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियोज का संज्ञान लिया है। पुलिस टीम युवक की पहचान करने और वीडियो की सही समय-सिथति पता करने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी का पता चलते ही उसके खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे स्टंट सोशल मीडिया रील्स के बढ़ते क्रेज का नतीजा हैं, जहां व्यूज और लाइक्स के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में कड़ी सजा जरूरी है ताकि दूसरों को सबक मिले।




