Samajwadi Party के राज्यसभा सांसद Ramgopal Yadav द्वारा Vyomika Singh की जाती बताए जाने के मामले को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। एक कार्यक्रम के दौरान रामगोपाल यादव ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए एयरफोर्स में विंग कमांडर Vyomika Singh की जाति बताने लगे।
Also Read: कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Vyomika Singh हरियाणा की जाटव ?
रामगोपाल यादव ने कहा की Vyomika Singh हरियाणा की जाटव है। उनके इस बयान के बाद खूब बवाल मचा है। इससे पहले मध्य प्रदेश भाजपा के मंत्री ने Sofia Qureshi को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद बवाल हुआ तो उन्होंने बाद में माफी मांग ली। Ramgopal Yadav के बयान को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि, सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।