राजेश मसाला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उनके राजेश मसाला ब्राण्ड और उनकी छवि को खराब करने के लिए कूटरचित साजिश करने का आरोप लगाया है। राजेश ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन अमेठी द्वारा अभियान चलाकर जनपद से बहुत सारे खाद्य नमूने संग्रहित किये गये थे जिसमे उनके प्रतिष्ठान से हल्दी का नमूना भी लिया गया था, लैब द्वारा जॉच रिपोर्ट आने पर कई सारे नमूने अधोमानक पाये गये जिसमे उनके प्रतिष्ठान का नमूना हल्दी पाउडर भी अधोमानक आया। राजेश मसाला उद्योग के कार्यालय को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि० की धारा 46 (4) के अर्न्तगत नोटिस प्राप्त हुई।
जिसमे कहा गया है कि नमूना अधोमानक पाये जाने एवं यदि आप इस जाँच रिपोर्ट से सन्तुष्ट न हो तो प्रारूप 8 के अनुसार 30 दिनों के अन्दर अपना नमूना रेफरल लैब से पुनः जॉच हेतु अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। राजेश ने पुलिस से किए गए शिकायत में आरोप लगाया है की कुछ लोग उनके ब्राण्ड की बैल्यू को खराब करने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए बिना पूरा तथ्य जाने भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। जबकि उनके कम्पनी पर इस संबंध में कोई भी केस दर्ज नही है। राजेश अग्रहरि ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है।