महाराष्ट्र में जारी हिंदी- मराठी भाषा विवाद का मुद्दा एक बार फिर से गर्म हो गया है निशिकांत दुबे ने जो बयान दिया था उसपर जवाब आना तय माना जा रहा था जिसके बाद अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिससे ये विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पटक पटक के मारेंगे वाले बयान पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद ने मराठी लोगों को पटक पटक कर मारने की धमकी दी थी, अब मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह मुंबई आए हम उन्हें समुन्दर में डूबो डूबो कर मारेंगे। जिस प्रकार दोनों तरफ से बयान बाजियां हो रही हैं हिंदी और मराठी भाषा को लेकर शुरु हुआ विवाद कहीं भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं राज ठाकरे के इस वीडियो को शेयर करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि”मैंने राज ठाकरे को हिंदी सीखा दी।