22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देश के कई हिस्सों से जम्मू कश्मीर के छात्रों के साथ हिंसा और दुर्व्यवहार की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी। जिसको लेकर श्रीनगर में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें जम्मू कश्मीर के छात्रों के साथ हो रही हिंसा को रोकने की मांग की गई। एनएसयूआई के अध्यक्ष अजय लखोत्रा ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना सभी के लिए दुखद है उन्होंने ये भी कहा कि अन्य राज्यों में कश्मीरी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटना भी शर्मनाक है।
Also Read: Pahalgam Attack: NIA की सघन जांच, बायसरन घाटी में 3डी मैपिंग शुरू

CM Omar Abdullah के आदेश
इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि जहां से भी इस प्रकार की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं वहां की राज्य सरकारों के संपर्क में हम हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। जिन मांगों को लेकर यह प्रदर्शन हुआ उनमें से मुख्य बातें यह थी कि जम्मू कश्मीर के छात्रों के साथ इस प्रकार की घटनाएं बंद हो और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाये।