Priyank Sharma’s father passes away: बिग बॉस 11 फेम प्रियांक शर्मा के पिता का निधन, फैंस और टीवी जगत में छाया शोक

0
5
Bigg Boss 11 fame Priyank Sharma's father passes away
Bigg Boss 11 fame Priyank Sharma's father passes away

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘बिग बॉस 11’ में अपनी पहचान बनाने वाले और लाखों दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर व डांसर प्रियांक शर्मा इन दिनों बेहद कठिन समय से गुजर रहे हैं। उनके पिता का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। यह दुःखद जानकारी स्वयं प्रियांक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर गम का माहौल है।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

प्रियांक ने अपने पिता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भावुक संदेश लिखा— “अच्छी नींद लो मेरे पापा, मुझे आपकी बहुत याद आएगी। मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन आपको गर्व महसूस कराऊंगा। शांति से आराम करो।” यह कैप्शन पढ़कर हर किसी का दिल भर आया। कुछ ही समय में यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई और फैंस के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

करियर में सबसे बड़ा हाथ मेरे पिता का-प्रियांक

प्रियांक शर्मा और उनके पिता के रिश्ते के बारे में बहुत से लोग जानते हैं कि दोनों के बीच गहरा जुड़ाव था। प्रियांक ने कई बार इंटरव्यू में बताया था कि उनके करियर को आगे बढ़ाने में उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ रहा है। वह हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करते और उनकी मेहनत पर गर्व महसूस करते थे। ऐसे में पिता का अचानक जाना प्रियांक के लिए बहुत बड़ा सदमा है।

टीवी सेलेब्स ने जताया दुःख

दुख की इस घड़ी में टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। कई मशहूर सेलेब्स जैसे कि बेनाफ्शा सूनावाला, हितेन तेजवानी, अर्जुन बिजलानी, नकुल मेहता और कई अन्य कलाकारों ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनकी हिम्मत बढ़ाई और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

फैंस ने दी श्रद्धांजलि

फैंस ने भी प्रियांक के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए कमेंट सेक्शन भर दिया है। किसी ने लिखा, “पापा की आत्मा को शांति मिले,” तो किसी ने प्रियांक को मजबूत रहने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर अनेक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं जिसमें लोग प्रियांक के परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

प्रियांक शर्मा का करियर

प्रियांक शर्मा का करियर रियलिटी शोज़ से शुरू हुआ था। ‘रोडीज़’, ‘स्प्लिट्सविला’ और बाद में ‘बिग बॉस 11’ के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। आज वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन पिता का जाना उनके जीवन में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है। यह समय प्रियांक और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन है। फैंस और करीबी लगातार प्रार्थना कर रहे हैं कि वे इस दुख से उबर सकें और भगवान उन्हें इस कठिन परिस्थिति से लड़ने की शक्ति दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here